इस आर्टिकल में हम Medhasoft Inter SCST Apply मुख्यमंत्री मेधावृति योजना अनु जाति एवं अनु जनजाति के प्रथम एवं द्वितीय श्रेणी से Intermediate [+2] उतीर्ण Students के लिये आवेदन कैसे करें इसकी जानकारी विस्तार से प्राप्त करेंगे। मेधासॉफ्ट पोर्टल पर अनुसूचित जाति और जनजाति के लिए एक अलग सेक्शन दिया गया हैं जिसमे 12वी + 2 Graduate या Pre-Degree Course वाले Student अप्लाइ कर सकते हैं।
मेधासॉफ्ट में Inter SCST के लिए स्कालरशिप फॉर्म जारी किया गया है जिसकी लास्ट डेट दिसम्बर 21, 2024 है। अगर बिहार के छात्र इस स्कालरशिप का लाभ उठाना चाहते हैं तो निम्न लिखित जानकारी पढ़ कर जल्दी से फॉर्म भर कर 2024 में मिलने वाली SC ST छात्रवृति का लाभ उठा सकते हैं। इस छात्रवृति के तहत केवल SC ST बालिका छात्राएं लाभ उठा सकती हैं। इसमे अनुमानित रु. 25,000 धन राशि जितनी सहायता मिल सकती है। इस कन्या उत्थान योजना में लाभ उठाने के लिए आपके पास नीचे दी गई पात्रता होनी चाहिए।
Medhasot SCST Scholarship Eligibiliy (पात्रता)
- छात्रा बिहार स्कूल 12 वी पास होनी चाहिए।
- जाति का दाखला होना चाहिए। (SC,ST)
- छात्रा का आधार कार्ड बैंक अकाउंट में सीड होना चाहिए।
- मार्कशीट और आधार कार्ड में नाम सही होना चाहिए।
मुख्यमंत्री मेधावृति योजना अनु जाति एवं अनु जनजाति आवेदन कैसे करें? Medhasoft Inter SCST Apply Process
मेधासॉफ्ट पर मिलने वाली SCST छात्रवृति में आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करें:-
स्टेप 1: सबसे पहेले अधिकृत वेबसाईट medhasoft.bih.nic.in पर जायें।
स्टेप 2: स्क्रॉल करें और नीचे दिए गए सेक्शन में से मुख्यमंत्री मेधावृति योजना अनु0 जाति एवं अनु0 जनजाति के
प्रथम एवं द्वितीय श्रेणी से Intermediate [+2] उतीर्ण छात्राओं के लिये आवेदन करें में Apply For Online 2024 में क्लिक करें।

स्टेप 3: एक नया पेज खुलेगा जिसमे Apply Online वाले ग्रीन बटन पर क्लिक करना होगा।

स्टेप 4: इसमे क्लिक करने के बाद आपको 4 चरण और दिए होंगे जो पूर्ण करने होंगे जो इस प्रकार हैं।
चरण 1: सबसे पहले फॉर्म भरें जिसमे कुछ डिटेल्स भरनी होगी जो इस प्रकार हैं
- मार्क की डिटेल्स
- नाम, पिता का नाम
- केटेगरी (SCST)
- आधार कार्ड की डिटेल्स
चरण 2: इसमें बैंक की डिटेल्स और डिपार्ट्मन्ट वेरीफिकेशन करना होगा।
चरण 3: इसमें मिलनी वाली स्कालरशिप को सेलेक्ट करके आवेदन करना होगा।
चरण 4: पेमेंट प्रोसेस पूर्ण करना होगा।
तो इस प्रकार आप Medhasoft में SCST Inter Scholarship के लिए आवेदन कर सकते हैं।
FAQs
अनुमानित रु. 25,000 तक की सहायता मिलती है।
हाँ इस स्कालरशिप के लिए DBT enabled होना चाहिए जो आधार कार्ड सीड होने के बाद ही होता हैं। इस प्रोसेस से ही स्कालरशिप मे मिलने वाली राशि सीधा खाता धारक के बैंक अकाउंट में जाती हैं।
Medhasoft Inter SCST last Date 31 दिसम्बर 2024 है।