Medhasoft Online Apply

Bihar राज्य सरकार द्वारा मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना जारी की गई है जिसकी सम्पूर्ण जानकारी हमें medhasoft.bih.nic.in की अधिकृत वेबसाईट पर मिलती है। इस योजना के तहत बिहार के विद्यार्थियों को Scholarship दी जाती है जिसके फॉर्म इसकी अधिकृत पोर्टल वेबसाईट पर भरे जाते हैं। इस पोर्टल पर Matric, Inter और Graduate विद्यार्थी स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस स्कॉलरशिप को कन्या उत्थान स्कॉलरशिप योजना के नाम से भी जाना जाता है।

मेधासॉफ्ट पोर्टल के लाभ (Benefits of Medhasoft Portal)

मेधासॉफ्ट पोर्टल पर बिहार के विद्यार्थियों को बहुत सारे लाभ मिलते हैं जो इस प्रकार हैं।

  1. स्कूल Medhasoft पोर्टल के माध्यम से स्टूडेंट का इनफार्मेशन रिकार्ड प्राप्त कर सकते हैं।
  2. पात्रता रखने वाले स्टूडेंट इस पोर्टल पर आवेदन करके स्कॉलरशिप प्राप्त कर सकते हैं।
  3. मेधासॉफ्ट पोर्टल पर 1 से 12वी कक्षा तक विद्यार्थियों का डाटा अपडेट होता है।
  4. मेधासॉफ्ट पर आवेदन करने के बाद विद्यार्थी Direct अपने अकाउंट में स्कॉलरशिप की धनराशि प्राप्त कर सकते हैं।

मेधासॉफ्ट पोर्टल से स्कॉलरशिप प्राप्त करने के लिए पात्रता (Eligibility For Medhasoft Scholarship)

इस पोर्टल से स्कॉलरशिप प्राप्त करने के लिए आपके पास यहाँ पर दी गई पात्रता होनी चाहिए।

  • इस पोर्टल पर ऑफर की गई स्कॉलरशिप के लिए आप पात्र विद्यार्थी होने चाहिए।
  • खुद के नाम का बैंक अकाउंट होना चाहिए।
  • मोबाईल नंबर और ईमेल आईडी होनी चाहिए।
  • आधार कार्ड होना चाहिए।
  • स्कूल का सर्टिफिकेट (मार्क डिटेल्स), स्कूल में खुद का और पिताजी का नाम आधार कार्ड के हिसाब से मैच करना चाहिए।

Bihar Medhasoft Important Dates Class (10th, 12th, Snatak)

Medhasoft जरूरी इनफार्मेशनApplication Dates
Application Start Date (आवेदन शुरू होने की तारीख)15/04/2024
Last Date Apply Online (आवेदन की आखरी तारीख)07/01/2024

मेधासॉफ्ट पर स्कॉलरशिप के लिए Apply करने का आसान तरीका

मेधासॉफ्ट पर मुख्य 4 Scholarship योजना हैं जो इस प्रकार हैं। प्रत्येक के लिए आप आसानी से आवेदन कर सकते हैं।

मुख्यमंत्री बालक/बालिका Matric (10th Passed) प्रोत्साहन योजना (आवेदन प्रक्रिया)

मुख्यमंत्री बालक/बालिका Matric 10th पास स्कॉलरशिप में लाभ उठाने के लिए आपको Matric यानि 10 वी first division (प्रथम श्रेणी) में पास करनी होगी। जब आप 10th में पहली श्रेणी में pass कर लेते हैं तो medhasoft.bih.nic.in portal द्वारा जारी स्कॉलरशिप के लिए eligible हो जाते हैं। इसके सिवा इस स्कॉलरशिप में लाभ उठाने हेतु निम्नतलिखित दस्तावेज आपके पास होने चाहिए।

  • आधार कार्ड seed करवाएं (बैंक खाता DBT करवाएं)
  • आधार कार्ड
  • रजिस्टर मोबाईल नंबर और ई-मेल आईडी
  • 10th मार्कशीट के हिसाब से खुद का और पिता का नाम
  • बैंक में खाता

आवेदन कैसे करें?

आवेदन करने हेतु निम्नत लिखित स्टेप्स को फॉलो करें:

स्टेप 1: बिहार https://medhasoft.bih.nic.in/ पोर्टल पर जायें।

स्टेप 2: मुख्यमंत्री बालक/बालिका (10th passed) प्रोत्साहन योजना apply for online 2024 पर क्लिक करें।

इसके बाद आवेदन हेतु जो प्रक्रिया दी जाए उसे फॉलो कर आप आसानी से मुख्यमंत्री बालक/बालिका 10th Passed के लिए आवेदन कर सकते हैं। नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर आप full process जान सकते हैं।

मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना मुख्यमंत्री बालिका Intermediate +2 (माध्यमिक+2) प्रोत्साहन योजना

बिहार राज्य द्वारा जारी मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत आवेदन करने के लिए आपका इन्टर पास होना जरूरी है। अगर आप Intermediate-माध्यमिक+2 पास नहीं कर पाते हैं तो इस योजना के लिए आप पात्र नहीं गिने जाते। इस योजना के तहत आवेदन करने हेतु नीचे दी गई बातों को ध्यान में रखना होगा।

  • अपना आधार कार्ड अपडेट करवा लें।
  • आधार कार्ड के साथ बैंक खाता लिंक करवा लें।
  • आखरी तारीख से पहेले आवेदन कर लें।
  • प्रोत्साहन योजना के लिए e kalyan पोर्टल पर पंजीकरण कर लें।

Intermediate + 2 प्रोत्साहन योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया

इस योजना में आवेदन करने हेतु निम्नन लिखित स्टेप्स को फॉलो करें:-

  • सबसे पहले https://medhasoft.bih.nic.in/ पोर्टल पर जायें।
  • अब नीचे मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना मुख्यमंत्री बालिका (Intermediate +2) प्रोत्साहन योजना apply online पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपको स्टेप student here to apply पर क्लिक करना है और आगे के स्टेप्स पूर्ण करते जाना है।

इस तरह आप आसानी से मुख्यमंत्री कन्या उत्थान माध्यमिक पे अप्लाइ कर सकते हैं।

मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना, मुख्यमंत्री बालिका (Intermediate +2) प्रोत्साहन योजना, SC- ST

मुख्यमंत्री मेधावृति योजना और अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति छात्रों के लिए Medhasoft Scholarship के आवेदन हेतु यह महत्वपूर्ण है कि केवल वे छात्र जिन्होंने प्रथम (First Division) और द्वितीय (Second Division) श्रेणी में इंटरमीडिएट [+2] परीक्षा पास की हो, वे ही आवेदन करें।

आवेदन प्रक्रिया

  • मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना, मुख्यमंत्री बालिका (Intermediate +2) प्रोत्साहन योजना, SC, ST, में आवेदन करने के लिए सबसे https://medhasoft.bih.nic.in/ portal पर जाना है।
  • इसके बाद नीचे स्क्रॉल करके आपको मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना, मुख्यमंत्री बालिका (Intermediate +2) प्रोत्साहन योजना, SC, ST, वाले सेक्शन में apply for Online 2024 पर क्लिक करना है।
  • एक नया पेज खुलेगा जिसमे आपको apply online वाले green button पर क्लिक करके आगे के स्टेप्स पूर्ण करने होंगे।

इस तरह यह प्रोसेस पूर्ण करके आप मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना, मुख्यमंत्री बालिका (Intermediate +2) प्रोत्साहन योजना, SC, ST का फॉर्म भर पायेगे।

मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना : – मुख्यमंत्री बालिका (स्नातक) प्रोत्साहन योजना 2019 / 2020 के लिए

मुख्यमंत्री बालिका (स्नातक) प्रोत्साहन योजना 2019 / 2020 और Medhasoft Scholarship के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सभी छात्राओं को यह सुनिश्चित करना होगा कि उन्होंने 2019 और 2020 में स्नातक की डिग्री प्राप्त की हो। तभी वे Medhasoft Scholarship के लिए आवेदन करने के योग्य होंगी।

आवेदन प्रक्रिया

इस योजना के तहत आवेदन करने हेतु आपको 2 लिंक मिलेगी Student और यूनिवर्सिटी वाली। आपको स्टूडेंट वाली पर क्लिक करके आवेदन करना होगा।

तो इस तरह बिहार Medha Soft द्वारा मिलने वाली स्कॉलरशिप के लिए आप आवेदन कर सकते हैं।

Medhasoft Bihar Scholarship लिस्टऑनलाइन अप्लाइ
 मुख्यमंत्री बालक / बालिका (10th Passed) प्रोत्साहन योजना  Click Here For Apply 
 मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना मुख्यमंत्री बालिका (Intermediate [+2]) प्रोत्साहन योजना  Click Here For Apply
 मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना:- मुख्यमंत्री बालिका स्नातक प्रोत्साहन योजना 2024  Click Here For Apply
 मुख्यमंत्री मेधावृति योजना अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के प्रथम एवं द्वितीय श्रेणी से Intermediate [+2] उतीर्ण छात्राओं के लिये  Click Here For Apply
ऑनलाइन अप्लाइ करें 10th Passed Click Here 12th Passed Click Here Medhavriti Yojana Apply Online 
 Official Website Linkhttps://medhasoft.bih.nic.in/

मेधा सॉफ्ट में स्कॉलरशिप के लिए apply करने हेतु आपका आधार कार्ड seed होना आवश्यक है। आधार कार्ड सीड करने हेतु आपको नीचे दी गई प्रक्रिया का अनुसरण करना चाहिए।

Medhasfot Aadhar Card Seed कैसे करें?

आधार कार्ड सीड करवाना एक बेहद आसान प्रक्रिया है। आधार कार्ड सीडिंग का मतलब होता हैं के आपका आधार नंबर जो 12 अंक का आता हैं वो पैन कार्ड और बैंक खाते में लिंक हो। मेधासॉफ्ट में स्कॉलरशिप के लिए आधार कार्ड सीड होना आवश्यक है। पूरी तरह आधार कार्ड सीड करने के लिए आपको अपने आधार कार्ड को बैंक अकाउंट, मोबाईल नंबर और मोबाईल नंबर से लिंक कराना चाहिए।

यह प्रोसेस इसलिए करवाया जाता है ताकि आपको कोई भी सरकारी लाभ या स्कॉलरशिप direct आपके बैंक अकाउंट में मिल सके। इस प्रक्रिया को DBT यानि डायरेक्ट बैंक ट्रांसफेर भी कहते हैं।

आधार कार्ड सीडिंग क्यों जरूरी है?

आपके मन में ये सवाल जरूर आया होगा के ये आधार कार्ड सीड करवाना क्यों जरूरी है, तो आपको बता दें कि यह निम्नलिखित कारण की वजह से जरूरी है।

  • आपके आवेदन की प्रक्रिया आसान हो सके।
  • सरकार यह सुनिश्चित कर सके कि देने वाली योजनाओ के लाभ आपको ही मिल रहे हैं।
  • सरकार द्वारा मिलने वाली अलग-अलग योजना का लाभ डायरेक्ट बेनेफिसिअरी ले सके जिसे DBT कहते हैं।

आइए अब जानते हैं आधार कार्ड सीडिंग कैसे करे।

आधार कार्ड सीडिंग प्रक्रिया (Aadhar Seeding Kaise Kare)

बैंक खाते में आधार कार्ड seed करवाना बहुत आसान है। इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करें।

स्टेप 1: जिस भी बैंक में आपका अकाउंट हैं उस बैंक ब्रांच में जाइए।

स्टेप 2: आधार सीडिंग का फॉर्म भर के submit करवाइए।

स्टेप 3: अब बैंक कार्यकर्ता आपके document verify करेंगे।

स्टेप 4: डॉक्यूमेंट वेरीफाई करने के बाद बैंक आपके आधार कार्ड को seed यानि लिंक कर देगा जो NPCI Mapper के द्वारा होता है।

आपका आधार कार्ड सीड हुआ है या ये आप नीचे दी गई लिंक में जा कर Check कर सकते हैं जो आधार कार्ड अधिकृत वेबसाईट द्वारा दी जाती है।

Medhasoft पर कितनी स्कालरशिप मिलती है- Medhasoft Scholarship Protsahan Amount

Scholarship का नामप्रोत्साहन राशि
मुख्यमंत्री बालक/बालिका (10वीं पास) प्रोत्साहन योजना 2024₹10,000/-
मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना: मुख्यमंत्री बालिका (इंटरमीडिएट +2) प्रोत्साहन योजना 2024₹25,000/-
मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना: मुख्यमंत्री बालिका (स्नातक) प्रोत्साहन योजना 2024₹50,000/-
मुख्यमंत्री मेधावृत्ति योजना 2024 (केवल SC और ST बालिका छात्राएं)₹25,000/- (अंदाजीत)

मेधसोफ्ट हेल्पलाइन नंबर क्या है?

Medhasoft Helpline Number केवल तकनीकी सहायता के लिए
☎️+91-9534547098
☎️+91-8986294256
📧E-mail: medhasofthelp@gmail.com
जरूरी लिंक
Medhasoft Online Apply
Medhasoft Matric Scholarship Apply
Medhasoft Intermediate Scholarship 2024 Apply Kanya Utthan
Medhasoft Inter SCST Apply
Medhasoft List&Payment Status
Medhasoft Last Date
Medhasoft New Portal 2025
error: Content is protected !!