Medhasoft Student list और Payment Status कैसे Check करें? (Medhasoft E-लाभार्थी)

हमें कई बार Medhasoft student list या Payment Status चेक करने की आवश्यकता पड़ती हैं। यहाँ पर हम आसान तरीके से स्टूडेंट लिस्ट और पेमेंट स्टैटस चेक करना सीखेंगे।

मेधासॉफ्ट में लिस्ट चेक करना बहूत आसान है। Student List चेक करने के लिए आपको इसकी ऑफीशियल वेबसाईट में जा कर कुछ प्रोसेस करने पड़ते हैं जो यहाँ पर सही ढंग से बताये गए हैं।

Medhasoft Student List कैसे Check करें?

स्टेप 1: सबसे पहले ऑफीशियल वेबसाईट medhasoft e-लाभार्थी पर जाना होगा जहां से स्टूडेंट लिस्ट चेक होती हैं →→→ Medhasoft Student List

→ https://medhasoft.bih.nic.in/SchoolEDU/Medha/Default.aspx

स्टेप 2: इसमे आपको Homepage पर Reports में क्लिक करना होगा। यहाँ एक ड्रॉप डाउन खुलेगा जिसमे आपको 4 ऑप्शन मिलेंगे।

  1. District Wise Report (जिले के हिसाब से चेक करें)
  2. Block Wise Entry Report (ब्लॉक/एरिया के हिसाब से चेक करें)
  3. Bank Account Rejected List (बैंक अकाउंट रिजेक्ट हुए छात्र की लिस्ट)
  4. School Current Status Report (स्कूल के हिसाब से)
Medhasoft student list

स्टेप 3: इनमे से फर्स्ट वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है। आपके सामने एक जिले लिस्ट आ जाएगी।

Medhasoft student list

इस तरह आप District Wise Student Report List देख सकते हैं और इसे Excel में एक्सपोर्ट भी कर सकते हैं।

Payment Status कैसे Check करें?

मेधासॉफ्ट में स्टूडेंट पेमेंट स्टैटस चेक करने के लिए निम्नलिखित स्टेप को फॉलो करे:-

स्टेप 1: सबसे पहेले मेधासॉफ्ट ई लाभार्थी वेबसाईट पर जाए और Payment Staus वाले मेनू पर क्लिक करे।

स्टेप 2: स्टैटस चेक करने के लिए जरूरी डीटेल भरे

medhasoft payment status
  • जिले का नाम
  • ब्लॉक का नाम
  • स्कूल
  • क्लास
  • सेक्शन
  • बैंक अकाउंट नंबर

स्टेप 3: इसके बाद show बटन पर क्लिक करे।

इस तरह पेमेंट स्टैटस लिस्ट आपको शो हो जाएगी।

जरूरी लिंक
Medhasoft Online Apply
Medhasoft Matric Scholarship Apply
Medhasoft Intermediate Scholarship 2024 Apply Kanya Utthan
Medhasoft Inter SCST Apply
Medhasoft List&Payment Status

Leave a Comment